ग्राम्य विकास विभाग में लगभग 35 हजार कार्मिकों की होगी भर्ती
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम्य विकास विभाग एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में लगभग 3500 से अधिक नियमित पद एवं मनरेगा तथा एस०आर०एल०एम० व एस आई आर डी में लगभग 32000 से अधिक संविदा/आउटसोर्सिंग के रिक्त पदों को भरने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाय। हाल ही में विभागीय समीक्षा बैठक में भी इन पदों को भरने के लिए भर्ती प्रकिया शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये थे।
उप मुख्यमंत्री ने जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि समाज के सभी लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, अतः इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु राज्याधीन सेवाओं में – अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण के संबंध में जारी किये गये शासनादेशों एवं आउट-सोर्सिंग/संविदा पर की जाने वाली नियुक्तियों विषयक कार्मिक अनुभाग-2 के शासनादेश में दी गयी व्यवस्थानुसार आवश्यक कार्यवाही शीघ्र कराया जाना सुनिश्चित किया जाए और इस संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत भी कराया जाए।
- Advertisement -