उन्नाव–औरास। कस्बा औरास में थाने से चंद कदम की दूरी पर हुए सड़क हादसे में युवक घायल हो गया जिसको प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का निवासी वैभव दीक्षित पुत्र महेश दीक्षित (26) जो संडीला की ओर जा रहा तभी एक दूसरे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी औरास पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया।