22.9 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

गंगा में डूबा युवक, बचाने के लिए गोताखोर ने मांगे 10 हजार

उन्नाव बांगरमऊ, गंगा नदी नहाने आए दो दोस्तो में एक डूबने लगा तो साथी ने मदद के लिए आवाज लगाई । आवाज सुनकर आए गोताखोर ने युवक से 10 हजार रुपए की मांग की लेकिन नकद रुपए न होने के चलते युवक ने ऑनलाइन ट्रांसफर की बात कही लेकिन तब तक ट्रांसफर करे दोस्त गंगा नदी में समा गया।

मानवता को शर्मशार करने वाली यह घटना जनपद उन्नाव स्थित नानामऊ घाट की है । जहा लखनऊ से अपने दोस्त प्रदीप तिवारी के साथ, बनारस हेल्थ विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात आदित्य वर्धन सिंह करने आए थे।

घटना के वक्त नहाते समय पैर फिसलने से आदित्य गहरे पानी में डूबने लगे। जिस पर उनके साथी दोस्त प्रदीप तिवारी ने मौके पर आवाज लगाना शुरू कर दिया। स्थानीय तैराक ने डूबते हुए युवक को बचाने के लिए ₹10000 की मांग की।

जब तक प्रदीप तिवारी ऑनलाइन उसको पैसे ट्रांसफर करते तैराक वहीं खड़ा रहा। उसने डूबते युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया।

पैसे आने के बाद तैराक नदी में तो कूदा लेकिन तब तक युवक डूब गया था। घटना की जानकारी पर बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटिहार व कानपुर प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू के लिए मोटरबोट पर गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया। डूबे युवक का पता नही चल सका वही अंधेरा ज्यादा गहरा होने से आज तलाशी अभियान रोक दिया गया है कल सुबह फिर से तलाश किया जायेगा।

आदित्य वर्धन सिंह की पत्नी श्रेया मिश्रा पुणे में जिला जज है।वही उनके चचेरे भाई अनुपम सिंह सीनियर आईएएस और बिहार सीएम नीतीश कुमार के निजी सचिव के पद पर कार्यरत हैं। आदित्य के माता पिता आस्ट्रेलिया में अपनी बेटी के पास गए थे जहां घटना की सूचना उनको दे दी गई है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles