26.2 C
Bareilly
Saturday, April 5, 2025
spot_img

पुलिस अधिकारी की गाड़ी की टक्कर से अमरोहा में एक युवक की मौत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई दुर्घटना, अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद से पुलिस की लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस की गाड़ी द्वारा सड़क पार कर रहे युवक को को टक्कर मार दी जाती है। टक्कर लगने के बाद पुलिस गाड़ी में बैठे ड्राईवर या अधिकारी द्वारा युवक को देखने के बजाय वहां गाडी भगा दी जाती है। यह पूरा मामला एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर तरह तरह पोस्ट वायरल हो रहीहैं कोई कह रहा है कि एडीजी जोन बरेली के काफिले की सबसे पीछे वाली गाड़ी से हादसा हुआ है।

दरअसल जोया में बृहस्पतिवार को कावड़ यात्रा को लेकर एक  मीटिंग की गई थी। मीटिंग खत्म करने के बाद अपने जनपदों को निकले अफसरों में से एक के चालक ने बाइक सवार राजमिस्त्री को टक्कर मार दी। बाद में उसे मौके पर तड़पता छोड़ कर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस फोर्स ने बिगड़ते हालात संभाले। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार सीओ रैंक से ऊपर के अधिकारी की बताई जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे कैद वायरल वीडियो

जानकारी के मुताबिक रजबपुर थानाक्षेत्र के गांव अतरासी में राजमिस्त्री मुराद अली का परिवार रहता है। उनके परिवार में पत्नी नईमा के अलावा पांच बच्चे हैं। बृहस्पतिवार को मुराद अली बाइक से डिडौली क्षेत्र के जोई निवासी अपने साडू के घर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक जोई के चौराहे पर पहुंची। तभी अमरोहा की तरफ से आ रही पुलिस की कार के चालक ने टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला। हादसे में मुराद अली गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हुई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। उनके रिश्तेदार और परिजन भी मौके पर आ गए। उन्होंने घायल मुराद अली को जोया रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रात करीब 9 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मृतक के बेटे मोहम्मद आसिफ की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़िए 👉दर्दनाक हादसा: पिथौरागढ़ में गहरी खाइ में गिरी बुलेरो, 10 लोगों की मौत

परिजनों ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार करने की मांग की। हंगामे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी विजय कुमार राणा समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सुरक्षा के लिहाज से अमरोहा नगर, डिडौली, देहात थाना पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। इस दौरान पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा कर शांत किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के बेटे मोहम्मद आसिफ की तहरीर पर थाना  डिडौली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तेज व लापरवाही से वाहन चलाकर मृत्यु करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। उधर हादसा घटनास्थल के पास स्थित एक निजी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में नीली बत्ती लगी पुलिस अधिकारी की कार टक्कर मार कर भागती हुई दिखाई दे रही है। सीओ ने बताया की मामले की जांच कर जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कार किस पुलिस अधिकारी की है इसका पता लगाया जा रहा है।

विजय कुमार राणा ,सीओ सिटी, अमरोहा 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles