तीर्थ स्थल में बने कुंड में नहाते समय युवक की डूबने से मौत
लखनऊ। मंदिर में दर्शन के बाद साथियों के साथ कुंड में नहाने गए युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मधवापुर निवासी बादल (20) सोमवार दोपहर बाद रहीमाबाद थाना क्षेत्र के सस्पन में स्थित प्रसिद्ध आस्था का प्रतीक तीर्थ स्थल मां बाराही देवी मंदिर परिसर में बने कुंड में बादल हरदोई जनपद के संडीला थाना क्षेत्र के ग्राम कल्ली खेड़ा निवासी पंकज व जसकरन के साथ नहाने गया था। बादल नहाते हुए कुंड के गहरे हिस्से में चला गया। जिससे वह डूबने लगा और शोर मचाने लगा जिसे देख साथ में नहा रहे साथियों व वहां मौजूद अन्य लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी डूबने से मौत हो गयी थी।
जिसकी सूचना मिलते ही परिवारीजनों में चीख-पुकार मच गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बादल पंजाब प्रदेश के लुधियाना में रहकर नौकरी करता था। जिससे अपना व अपने परिवार का खर्च चलाता था। विगत 12 जून को वह लुधियाना से अपने घर आया था। और वह कुछ दिनों के लिए अपनी रिश्तेदारी में हरदोई जनपद के कल्ली खेड़ा चला गया था। जहां व करीब एक सप्ताह से रह रहा था। सोमवार को वहीं से दोपहर बाद साथियों के साथ मंदिर में दर्शन करने के इरादे से घर से निकला था। जिसकी तीर्थ स्थल में बने कुंड में डूबने से मौत हो गई।मृतक के परिवार में पिता बबलू दो भाई विमलेश, प्रियांशु, बहन प्रियांशी 9 वर्ष है, जिनका रो रो कर बुरा हाल है।
- Advertisement -