उन्नावऔरास। कुछ दिन पूर्व आग ताप रही माँ के पास बेटे से पेट्रोल की बोतल हाथ से छूट कर गिर जाने से पेट्रोल से आग की लपटों से माँ आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गई थी जिसे परिजन सीएचसी ले गए चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार कर केजीएमयू रेफर कर दिया था। रविवार भोर पहर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कस्बा औरास के मोहल्ला मनोहर नगर निवासिनी 49 वर्षीय शिव कुमारी पत्नी सुरेश यादव घर के बाहर जल रही आग में हाथ सेक रही थी वही उसका बेटा पेट्रोल से भरी हुई बोतल लिए हुए पास में खड़ा था अचानक उसे हाथ से पिपिया छूट कर गिर जिससे पेट्रोल आग में पहुंचकर एक विकराल रूप ले लिया और उसकी मां आग की चपेट में आ कर बुरी तरह झुलस गई थी,घरवालों ने उसे किसी तरह आग से बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए ले गए थे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया था।
इलाज के दौरान महिला की हालत बिगड़ती गई और रविवार सुबह 6 बजे उसकी मौत हो गई, पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक महिला के दो बेटी बबली (20), शीलू (18), एवं दो बेटे सोनू (16) , अर्जुन (22) का रो रो कर बुरा हाल है।