आवास की मेन गेट की दीवार और अंदर खड़ी कार हुई क्षतिग्रस्त
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, शाहजहांपुर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सूबे के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के आवास में जा घुसा जिससे कि आवास के मेन गेट की दीवार और अंदर खड़ी एक पुस्तैनी कार क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना देर रात की बताई जा रही है जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के आवास में जा घुसा ट्रक की रफ़्तार इतनी तेज की जिसकी वजह से मेन गेट की दीवार गिर गई दीवार गिरने से अंदर खड़ी एक पुस्तैनी कार क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत रही इस हादसे में कोई भी चोटिल नही हुआ। हादसें की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया है पूरा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित लोक निर्माण मंत्री के आवास का है।
ये भी पढ़िए 👉3 मासूम सहित 26 लोग जिंदा जल गए, महाराष्ट्र में बस में आग लगने से हुआ हादसा
खास बात यह है कि कुछ मीटर की दूरी पर उनके आवास पर तैनात स्टाफ और कर्मचारी मौजूद थे जो बाल-बाल बचे हैं। थाना सदर बाजार क्षेत्र के कलेक्ट्रेट के पीछे प्रसाद भवन है जो कि पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का आवास है। आज सुबह तड़के ओवरलोडेड कंटेनर उनके आवास का मेन गेट टूटते हुए अंदर घुस गया। तकरीबन 5 मीटर की दीवार पूरी तरीके से ध्वस्त हुई है। इसके अलावा उनकी पुश्तैनी एंबेसडर कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। अगर यह कंटेनर चंद मीटर आगे बढ़ जाता तो उनके आवास पर तैनात स्टाफ और सुरक्षाकर्मी के साथ में बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत यह रही कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल मंत्री के आवास में कंटेनर घुसने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।