38.6 C
Bareilly
Saturday, April 12, 2025
spot_img

बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रहे किसान से हुई लूट

उन्नाव बीघापुर, संवाददाता। उन्नाव रायबरेली हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र के इंदेमऊ की पीएनबी बैंक से रुपये निकाल कर बाहर निकल रहे किसान से बाइक सवार लुटेरों में चालीस हजार रुपये छीन कर फरार हो गए।भयभीत किसान ने घटना के दो दिन बाद थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। बारा सगवर थाना क्षेत्र के बरदहा गांव के रहने वाले राम प्रसाद पुत्र स्वर्गीय दुलारे 20 सितंबर शुक्रवार सुबह इंदेमऊ स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अपने खाते से रुपए निकालने आया किंतु बैंक में रुपए न होने के कारण उसे दोपहर बाद ₹40000 निकाले गए, जैसे ही रुपए जेब में डालकर हाईवे पर आया कि एक बाइक से आए दो लुटेरों ने रुपए निकाल कर तथा उसे शोरगुल मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर इंदेमऊ चौराहे की ओर फरार हो गए। पीड़ित में बताया कि वह भयभीत हो जाने के कारण घर चला गया। रविवार को घटना का प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने सोमवार को बैंक में आकर मामले की जांच करने की बात कही है। घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे पहले से ही बैंक में मौजूद थे और बैंक से पहले निकल कर उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles