दबंग युवक ने मजदूर को पीट-पीटकर किया अधमरा
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। मामला मोदीपुरम क्षेत्र के थाना पल्लवपुरम का है, जिसके अंतर्गत आने वाली नवनिर्मित कॉलोनी कालिंदी कुंज में कालोनाइजर की ओर से काम कर रहे मजदूर पर काफी समय से रौब जमाते हुए एक युवक ने कालोनाइजर के मजदूर को बेरहमी से पीट डाला।
सूचना पर पिटाई से बेहोश मजदूर को 112 की जीप थाना पल्लवपुरम लेकर पहुंची, पर हालात को देखते हुए थाना पुलिस ने घायल को तत्काल दौराला प्राथमिक चिकित्सालय भेज दिया, जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात देर शाम थाने मे राजेश उर्फ राजू के खिलाफ तहरीर दी गई, जिस पर तत्काल प्रभाव से थाना प्रशासन ने आरोपी की खोजबीन की पर आरोपी थाना प्रशासन के हाथ नही लगा। हमलावर का डीएसपी से संबंध होने व जान से मारने की धमकी देने पर पीड़ित व परिजनों में भय का माहौल बना हुआ है।
वर्जन
प्रशासनिक अधिकारी के नाम पर मजदूरों को पीटना यूपी प्रशासन की छवि को धूमिल करने के समान है, उचित कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी पल्लवपुरम