काशीराम आवास के आवंटन के मामले में रिश्वत लेते हुए हुआ था वीडियो वायरल
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने मामले को संज्ञान लिया और उप जिलाधिकारी सदर देवेंद्र सिंह को आदेश देते हुए आरोपी लेखपाल को निलंबित करने का आदेश कर दिया।
दरअसल, सोमवार को काशीराम आवास के आवंटन के मामले में से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें लेखपाल एक महिला से आवास आवंटन के लिए रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में सदर तहसील में तैनात लेखपाल धर्मेंद्र भारती एक महिला से पैसे लेते हुए नजर आ रहे थे। लेखपाल ने एक महिला से काशीराम आवास का आवंटन अपने नाम पर कराने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी। जिसके बाद महिला अपने बच्चे के साथ ₹ लेकर लेखपाल के पास पहुंची और लेखपाल को बड़ी ही सावधानी के साथ एक कागज में छुपा कर रुपए दिए। जिससे लेखपाल इससे काफी ज्यादा खुश भी दिखाई दे रहे थें।
वही किसी युवक ने इस पूरे वाक्य का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने रिश्वतखोर लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही के लिए उप जिलाधिकारी को आदेश दिया जिस लेखपाल को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है।