उचित दर की मॉडल शॉप के लिए जमीन का निरीक्षण करने गए थे हल्का लेखपाल
बदायूं। उचित दर की मॉडल शॉप बनवाने के लिए निरीक्षण करने पहुंचे हल्का लेखपाल के साथ ग्राम पंचायत सहायक ने सरकारी कार्य में बाधा डाली। गाली-गलौज की। जान से मारने और झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी। सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। हल्का लेखपाल ने तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव आसफपुर फकावली में उचित दर की मॉडल शॉप का निर्माण कार्य किया जाना है। हल्का लेखपाल आदित्यनाथ उपाध्याय ने बताया कि गांव के प्रधान शिवजीत दूरी जगह पर निर्माण कराना चाहते हैं। वह जमीन आबादी के बाहर है। जिसके चलते ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बाधित कर रखा है। किसी व्यक्ति ने शिकायत करके बताया विभाग की ओर से चिंह्नित की जा रही जमीन अनुपयुक्त है। जहां बड़े वाहनों के आने जाने का रास्ता नहीं है।
एसडीएम बिसौली ने 20 मई को शिकायत की जांच कराई। एसडीएम ने 31 मई को खुद स्थलीय निरीक्षण किया। गाटा संख्या 1832 रकवा 0.025 जमीन मॉडल दुकान के लिए उपयुक्त मिली। एक जून को जिलाधिकारी को जांच आख्या भेजी गई। आरोप है कि ग्राम पंचायत सहायक रवि गौतम पुत्र पप्पू गौतम सरकारी कार्य में बाधा डाल रहे हैं। एसडीएम के निर्देश पर हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे। रवि गौतम ने गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी अभिलेख छीनकर फाड़ दिए। एससीएसटी एक्ट के अंतर्गत झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी। हल्का लेखपाल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, धमकाने, लोक सेवक पर हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।