अटल भू-जल योजना को लेकर सभी विभाग मिलकर देंगे भू-जल बचाने में योगदान
सिरसा, 09 जून।(सतीश बंसल) अटल भूजल योजना के तहत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग सिरसा द्वारा जिला स्तरीय प्रबंधन प्रशिक्षण के दूसरे चरण के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण को डॉ. भक्ति देवी द्वारा संस्थागत भवन और ढांचे के साथ-साथ विभिन्न लाइन विभागों के साथ अभिसरण पर सुविधा प्रदान की गई थी।
मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी तानिया आदिक व नोडल अधिकारी अजीत हुड्डा ने बतौर मुख्य अथिति शिरकत की। एक दिवस ट्रेनिंग मे सभी विभागों के अधिकारियों ने गुड गवर्नस के बारे मे सीखा और भूजल बचाने को लेकर सभी ने विभिन्न योजनाओं के साथ धरातल पर इम्प्लीमेंट करने को लेकर विचार सांझा किए। मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी तानिया आदिक ने कहा कि किसी भी कार्य को सही ढंग से पूरा करवाने में संबंधित विभागों के बीच में आपसी तालमेल का होना बहुत जरूरी है। भूजल में सुधार लाने के लिए सभी संभावित समाधान के लक्ष्य को पूरा करें, धान की फसल में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को बढ़ावा दें। इसके अलावा फसल विविधीकरण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मल्चिंग आदि तकनीकों को अपनाना बहुत जरूरी है। इसके लिए किसानों में अधिक से अधिक जागरूकता लाई जाए। सभी विभाग वाटर सिक्योरिटी प्लान के तहत कार्य करें। जल संरक्षण लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं है, इसलिए वॉटर सिक्योरिटी प्लान में ग्रामीणों का भी सहयोग लिया जाए।
ट्रेनिंग में एमआई काडा, कृषि विभाग, बागवानी विभाग, हरियाणा बीज निगम लिमिटेड ,पंचायती राज, वन विभाग, बीडीपीओ कार्यालय, जल जीवन मिशन जैसे विभिन्न विभागों के अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे।
- Advertisement -