परमानंद शास्त्री अध्यक्ष व सुरजीत सिरड़ी महासचिव निर्वाचित
सिरसा: (सतीश बंसल) पंजाबी लेखक सभा, सिरसा की राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में संपन्न हुई आम सभा में आगामी तीन वर्षों के लिए जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। पंजाबी लेखक सभा, सिरसा के नव-निर्वाचित प्रैस सचिव हरभजन सिंह बेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आम सभा की अध्यक्षता पंजाबी लेखक सभा, सिरसा के संरक्षक का. स्वर्ण सिंह विर्क, अध्यक्ष परमानंद शास्त्री, महासचिव डा. हरविंदर सिंह ‘सिरसा’, प्रलेस सिरसा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरजीत सिरड़ी, राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के सेवानिवृत इतिहास विभागाध्यक्ष डा. निर्मल सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कंवरपुरा के प्राचार्य अरवेल सिंह विर्क व वरिष्ठ साहित्यकार महिन्दर सिंह नागी पर आधरित अध्यक्षमंडल ने की।
इस अवसर पर आगामी तीन वर्षों के लिए सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया जिसमें परमानंद शास्त्री को अध्यक्ष; डा. हरमीत कौर बाजवा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष; मुख्त्यार सिंह चट्ठा, डा. हरविंदर कौर एवं हीरा सिंह को उपाध्यक्ष; सुरजीत सिरड़ी को महासचिव; अमरजीत सिंह संधु एवं हरजीत सिंह देसु मलकाना को सचिव; अनीश कुमार को वित्त सचिव; कुलदीप सिरसा एवं सुरजीत सिंह रेणु को संगठन सचिव व हरभजन सिंह बेदी को प्रैस सचिव निर्वाचित किया गया। प्रदीप सचदेवा, डा. निर्मल सिंह, छिंदर सिंह देओल, सुशील पुरी, कुमारी आस्था मसौन व कुमारी ईशनजोत कौर को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। का. जसवंत सिंह जोश, का. स्वर्ण सिंह विर्क, डा. बूटा सिंह विर्क, हरजिंदर सिंह भंगु और महिंदर सिंह नागी संरक्षक के तौर पर संगठन का मार्गदर्शन करेंगे व लखविंदर सिंह बाजवा, डा. हरविंदर सिंह ‘सिरसा’, प्रो. गुरसाहिब सिंह सिद्धू व अरवेल सिंह विर्क परामर्शक के दायित्व का निर्वहन करेंगे।
पंजाबी लेखक सभा, सिरसा के नव-निर्वाचित अध्यक्ष परमानंद शास्त्री ने सभी उपस्थितजन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नव-गठित कार्यकारिणी की तरफ़ से विश्वास प्रदत्त किया है कि वह पंजाबी भाषा, साहित्य एवं सभ्याचार के प्रचार-प्रसार व पंजाबी लेखक सभा, सिरसा को सांगठनिक तौर पर और मज़बूती एवं सक्रियता प्रदान करने हेतु कृत-संकल्पित हैं।