भगवान शिव के नाम से अलंकृत-सुशोभित हो रहे बरेली के प्रवेश द्वार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नाथ कारिडोर की परिकल्पना ने लिया साकार स्वरूप
इन्वर्टिस के पास अलखनाथ, बीसलपुर रोड पर केदारनाथ, बदायूं रोड पर पशुपतिनाथ, रामपुर रोड पर बना राम द्वार
बरेली। आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी को गौरवशाली सनातन संस्कृति से रूबरू कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बरेली नाथ नगरी कारिडोर की परिकल्पना ने साकार रूप ले लिया है। बरेली के चारो मुख्य प्रवेश द्वार भगवान शिव के नाम से अलंकृत और सुशोभित होने लगे हैं। इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के पास अलखनाथ, बीसलपुर रोड पर केदारनाथ, बदायूं रोड पर पशुपतिनाथ, रामपुर दिल्ली हाईवे पर प्रवेश द्वार को राम द्वार के नाम से अलंकृत किया गया है। कमिश्नर बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल, बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने नाथ सर्किट को मूर्त रूप देने के लिए खाका तैयार कर लिया है। कमिश्नर और बीडीए उपाध्यक्ष ने सभी सातों नाथ मंदिरों का भ्रमण कर सरकारी जमीन, संसाधनों को नाथ सर्किट में समाहित करने के लिए लेआउट और डिजाइन तैयार कर लिया है।
