16.8 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

यूपी के परिषदीय विद्यालयों में 26 तक बढ़ाया गया ग्रीष्मकालीन अवकाश

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर भीषण गर्मी के मद्देनजर परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है। दरअसल, परिषदीय विद्यालयों में 20 /05/2023 से 15/06/2023 तक का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित था।

भीषण गर्मी के मद्देनजर स्कूलों के अवकाश को 15 जून से बढ़ाकर 26 जून तक बढा दिया है। साथ ही 21 जून को नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा जिसके उपलक्ष्य में एक दिन पहले विद्यालयों में साफ सफाई करवाकर 21 जून को योग दिवस मनाने के निर्देश दिए गए हैं।

21 जून को होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम के बाद छात्रों को मिष्ठान, फल एवं शुद्ध पेयजल वितरण करने का आदेश दिया गया है। 27 जून को विद्यालय खोले जाने से पहले पर्याप्त साफ सफाई, शौचालय की सफाई सहित बैठने एवं शुद्ध पेय जल की भी व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। आदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के आधीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश से संबंधित अधिकार स्कूल प्रबंधन समिति का होगा।

देखें आदेश 👇

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles