बेवफ़ाई…. पत्नी ने भाभी और पति को रंगरेलिया मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके में रहने वाले एक युवक पर पत्नी को मारपीट कर घर से भगाने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार पत्नी अपने पति के साथ मायके गई हुई थी। मायके में पत्नी ने पति को अपने मायके में भाई की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था।
यहीं नहीं पत्नी ने अपनी भाभी और पति की आपत्तिजनक स्थिति की विडियो भी बना ली।वीडियो बनाने पर ससुराल में तो पति ने पत्नी से माफी मांग ली, लेकिन घर आने पर कमरा बंद करके पत्नी को पीटा और भगा दिया।
इसके बाद विवाहिता पुलिस के पास चली गई और पति पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित पत्नी की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट व धमकी देने की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शूरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने तहरीर में लिखा है कि पति दो मई की रात, महराजगंज के श्यामदेउरवा इलाके में स्थित मेरे मायके में गए थे। वहां मेरी सगी भाभी के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे। माफी मांगने पर बात आगे नहीं बढ़ी। उसके बाद पति साथ लेकर घर आ गए और अपने भाई के कहने पर कमरा में बंद कर मुझे बुरी तरह मारा पीटा। महिला की आंखों में गंभीर चोटें आई हैं।
महिला ने आगे लिखा है कि जितेन्द्र अपने भाई को उकसाता है कि पेट्रोल डालकर अपनी पत्नी को जला दो, मैं सब कुछ देख लूंगा। मेरी सास भी आए दिन मायके से दहेज कम लाने का ताना देकर गाली देती हैं। सास कहती हैं कि इसको मार डालो मैं अपने बेटे की दूसरी शादी करा दूंगी। भाभी के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने के दौरान का वीडियो भी मौजूद है। मेरे भाइयों को फोन कर उनकी हत्या कराने की धमकी भी मेरे पति द्वारा दी जा रही है। पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
- Advertisement -