पर्यावरण दिवस पर एकेसी वर्ल्ड बजाज ने किया मुफ्त प्रदूषण प्रमाण पत्र का वितरण
बरेली । परसाखेड़ा स्थित एकेसी वर्ल्ड बजाज के वर्कशॉप में विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर बजाज के तीन पहिया व दो पहिया वाहनों के ग्राहकों के लिए मुफ्त प्रदूषण चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ ऐकेसी वर्ल्ड बजाज के प्रबंध निदेशक अल्पित अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया।
एकेसी वर्ल्ड बजाज जोकि बजाज के व्यवसायिक वाहनों के मुरादाबाद बरेली के अधिकृत विक्रेता है उनके द्वारा बरेली और मुरादाबाद मंडल के सभी जनपद रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर,पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, में इस शुभ अवसर पर फ्री प्रदूषण चेकअप कैंप का आयोजन किया गया और ग्राहकों को मुफ्त प्रदूषण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के प्रबंधक सागर अग्रवाल, जितेंद्र त्रिपाठी, राजेंद्र गुप्ता, देवेंद्र शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।
- Advertisement -