चाट के पैसे मांगने पर दबगो ने चाट विक्रेता के साथ किया ऐसा काम….हो गई रिपोर्ट दर्ज .. पढ़िए पूरी खबर
पीलीभीत/बीसलपुर। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर चाट खाने के बाद चाट विक्रेता द्वारा पैसे मांगने पर गाव के तीन दबंगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी और फिर हत्या की नीयत से फायर कर दिया। गनीमत रही कि फायर मिस हो गया और दुकानदार ने भागकर जान बचायी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने दो दबंगो को मय तमन्चो सहित धर दबोचा जबकि तीसरा अभियुक्त भागने मे सफल हो गया है। पकडे गये दोनो अभियुक्तो को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
दरअसल, दियोरिया कोतवाली छेत्र के गांव पिपरिया सन्जरपुर निवासी राजीव कुमार शाम के समय अपना चाट का ठेला गांव के समीप चौराहे पर लगाकर अपना जीवन यापन करता है। जानकारी के मुताबिक उक्त चाट विक्रेता शाम 8 बजे अपना चाट का ठेला पिपरिया सन्जरपुर चौराहे पर लगाकर चाट की विक्री करने लगा कि उसी समय गांव के तीन दबंग दुर्विजय उर्फ कपिल, राजीव उर्फ गव्बर व अन्नू चाट ने ठेले पर जाकर चाट खायी तथा बगैर पैसे दिये वहां से चल दिये। जैसे ही दुकानदार ने उक्त लोगो से पैसे मांगे तो तीनो लोगो ने दुकानदार से गाली-गलौज करने लगे, बोले कि तेरी हिम्मत कैसे हुई पैसे मांगने की। इतना कहते ही तीनो लोगो ने दुकानदार को पकड़ लिया तथा जमकर लात घुसो से पिटाई कर जान से मारने की नीयत से गोट मे छिपे अपने अपने तमन्चे को निकालकर हत्या की नीयत से दुकानदार पर फायर कर दिया। इधर फायर मिस होकर नाल मे फस गया तभी मौका पाकर दुकानदार वहां से फरार हो गया तथा पुलिस को फोन से सूचना दी।
उक्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्विजय उर्फ कपिल व राजीव उर्फ गब्बर को मय तमन्चो सहित धर दबोचा जबकि तीसरा अभियुक्त भागने मे सफल हो गया है जबकि दुर्विजय के पास से 315 बोर तमन्चा व एक जीवित कारतूस तथा राजीव के पास से बारह वोर तमन्चा व एक जीवित कारतूस बरामद किया। पुलिस ने पकडे गये दोनो अभियुक्तो को जेल भेज दिया है।
- Advertisement -