संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकता मिला महिला का शव
लखनऊ। मायके से किसी काम को लेकर निकली विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से साड़ी के फंदे से लटकता हुआ मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मचा कोहराम
मिली जानकारी के अनुसार रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुलिया मजरा ग्राम मंगलापीरन में सोमवार दोपहर बाद ग्राम बहरु थाना काकोरी निवासी रामगोपाल की पत्नी सुमन (50) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलापीरन निवासी पप्पू के आम के बाग में साड़ी के फंदे से झूलता हुआ मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका सुमन एक सरकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में रसोईया का कार्य करती थी। जिसकी शादी विगत 22 वर्ष पहले थाना काकोरी के ग्राम बहरु निवासी रामगोपाल से हुई थी।
मृतका के परिवार में पति सहित दो पुत्रियां हैं. दामिनी कामिनी जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है। बड़ी बेटी दामिनी ने बताया कि मेरी मां 14 मई रविवार को अपने मायके कैथुलिया गांव आयी थी। और उसी दिन मेरी रिश्ते की नानी पकरिया कोटा थाना माल गई थी। वहां से उसी रात 10 बजे मामा के घर कैथुलिया वापस आ गई थी। और मामा के घर से सोमवार सुबह करीब 10 बजे घर से किसी काम को लेकर निकली थी। जो काफी देर तक घर नहीं आई। सूचना मिली की ग्राम मंगलापीरन में एक आम के बाग में साड़ी के फंदे से सुमन का शव लटकता हुआ मिला है।
इस संबंध में रहीमाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अख्तयार अहमद अंसारी ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
- Advertisement -