24.6 C
Bareilly
Friday, April 18, 2025
spot_img

ट्रॉली का हाइड्रोलिक सही करते समय किसान के ऊपर गिरी ट्रॉली, दर्दनाक मौत 

पीलीभीत/बीसलपुर। अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से खेत में घूरा डालने गए किसान की ट्रॉली का हाइड्रोलिक खराब हो जाने पर उसे ठीक करते समय ट्रॉली एकाएक उसके सिर पर गिर जाने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है।

क्षेत्र के ग्राम रोहनिया में रामप्रताप का पुत्र शिवकुमार अपने खेत में 12 बजे लगभग घूरा डालने के लिए गया था। उसने खेत में ट्रैक्टर पहुंचने के बाद ट्रैक्टर में लगी हाइड्रोलिक ट्राली को उठाकर घूरा खेत में पलट दिया। इसके पश्चात जब उसने ट्राली को नीचे लाना चाहा तो वह रुक गई। इसी दौरान वह ट्रैक्टर से उतर कर ट्रॉली के नीचे घुस गया और देखने लगा। इसके पश्चात उसने हाइड्रोलिक को ट्रॉली के नीचे घुस कर ईट मारकर जब सही करना चाहा। इसी दौरान ट्रॉली एकाएक ऊपर से नीचे आ गई और ट्रॉली व एंगिल के बीच में शिवकुमार 40 वर्ष का सिर आ जाने से सिर कुचल गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके पश्चात परिवार के लोगों ने तत्काल उसे नगर के सिटी हॉस्पिटल तथा बरेली मार्ग स्थित लाइफ लाइन चिकित्सालय में दिखाया। जहां चिकित्सकों ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

शिव कुमार की मृत्यु की सूचना परिवार वालों को मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने कार्यवाही पूर्ण करने के बाद शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles