कन्नौज। पुलिस के साथ मारपीट के मामले में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, उन्नाव पुलिस, कन्नौज पुलिस के साथ अपहरण के एक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी। इस दौरान भाजपा सांसद समर्थकों ने पुलिस के कार्य में बाधा डाली और अपहरणकर्ताओं को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने की कोशिश की और पुलिस कर्मियों से मारपीट भी की गई है।
उन्नाव पुलिस के साथ मारपीट के मामले में कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ शहर कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें उनके ऊपर आईपीसी की धारा 147/ 148/ 332/353/ 504/ 506/ 427/ 225 के साथ 7 CLA में केस दर्ज कराया गया है। आरोप है कि सांसद समर्थकों ने पुलिस के कार्य में बाधा डाली और अपहरणकर्ताओं को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने की कोशिश की। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों से मारपीट भी की गई है। उन्नाव पुलिस, यहां कन्नौज पुलिस के साथ अपहरण के एक मामले में गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी।
पुलिस 10 नामजद के खिलाफ किया मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक, उन्नाव की औरास पुलिस अपहरण के एक मामले में अपहृत को छुड़ाने के लिए कन्नौज शहर कोतवाली क्षेत्र पहुंची थी। यहां कन्नौज पुलिस के सहयोग से उन्नाव पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। मौके पर पहुंचे सुब्रत पाठक के समर्थकों ने अपहरणकर्ताओं को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने का प्रयास किया था। इस दौरान पुलिस टीम ने विरोध किया तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। कन्नौज शहर कोतवाली के चौकी प्रभारी मंडी की तहरीर पर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक समेत 10 नामजद और 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उठाए भाजपा सांसद की गिरफ्तारी को लेकर सवाल ….
आज की ताज़ा ख़बर:
पुलिसवालों ने की कन्नौज के भाजपा सासंद सुब्रत पाठक के ऊपर एफ़आईआर… जनता पूछ रही है कब होंगे गिरफ़्तार?
इन भाजपाइयों से बचने के लिए पुलिस क्या बुलडोज़र के पीछे छुपकर अपनी जान बचाए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 3, 2023