थाना परिसर में पीस कमेटी बैठक का हुआ आयोजन
लखनऊ। सहायक पुलिस आयुक्त बिरेंद्र विक्रम के नेतृत्व ने थाना रहीमाबाद परिसर में पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे रहीमाबाद क्षेत्र के व्यापार मंडल पदाधिकारी सहित ग्राम प्रधान व संभ्रांत नागरिक के साथ बैठक में एसीपी ने व्यापारियों व प्रधानों की समस्या को सुनकर पुलिस व प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की। जिसमें व्यापारियों द्वारा बताई गई समस्याओं का एसीपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए निस्तारण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन के निर्देशों का सभी को पालन करना है। और सभी व्यापारियों सहित ग्राम प्रधानों से अपनी-अपनी दुकानों व चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आग्रह किया।
इस मौके पर पुलिस रहीमाबाद प्रभारी निरीक्षक अख्तयार अहमद अंसारी, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक पारसनाथ यादव, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक रमेश कुमार सोनकर, लाल बहादुर, योगेश सिंह चंदेल सहित पुलिस बल व व्यापारी सहित ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
- Advertisement -