18.2 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 

बरेली। जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा  गैलेक्सी पैलेस रामपुर रोड में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकार, समाजसेवी ,कवि , प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालक दीपक पाठक द्वारा मां सरस्वती एवं भारत मां के फोटो समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उसके पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य भूमिका कमल कांत तिवारी की रही जो कवि जगत की जानी-मानी हस्ती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाथरस के देवेंद्र दीक्षित द्वारा की गई। कवि सम्मेलन का संचालन लखीमपुर के सुनीत बाजपेई द्वारा किया गया। आयोजन में बरेली से कमल कांत तिवारी के साथ-साथ राजेश शर्मा, आनंद पाठक आदि उपस्थित रहे जो सभी काव्य जगत के जाने-माने कवि हैं। कवि सम्मेलन के दौरान सभी लोग कविताएं सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए। किसी ने हास्य रस, किसी ने वीर रस, तो किसी ने श्रृंगार रस की कविताएं सुना कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

ये भी पढ़िए 👉 अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने देवर से मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में यशपाल सिंह (डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस) उपस्थित रहे। जिन्होंने पत्रकार एवं समाजसेवियो को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य आयोजन कर्ता के रूप में अनुराग शर्मा राष्ट्रीय महासचिव, पवन त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे। आयोजन में विशिष्ट योगदान तकी रजा,( अतीक अहमद, फहीम अहमद, गैलेक्सी पैलेस ऑनर) वाहिद ( मैनेजर) का रहा। आयोजन में समर्थ मिश्रा (अमन), डॉ. अनीस वेग, डॉ. हृदेश पाल, सहीर खान, अहेतशाम अली, साहिल बजाज, नदीम, दीपक पाठक, नव प्रभात, उत्कर्ष त्रिपाठी, सुनील दिवाकर आदि ने विभिन्न प्रकार से सहयोग किया। आयोजन के दौरान बरेली के अनेक वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अनुराग सक्सेना, सचिन श्याम भारती ,कौशिक टंडन, सत्येंद्र सिंह ,शैलेंद्र चौधरी, अभिनय रस्तोगी, हर्षित, मोमिन खान, प्रदीप शुक्ला, करुणानिधि गुप्ता, रईस अहमद , कामरान अली, सैयद सलमान, अभय कश्यप, मुस्तकीम, रफी मंसूरी, अफरोज अली, मिलन शर्मा, नदीम खान, अशोक चौधरी आदि अनेक पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles