बड़ी खबर: उड़ीसा के बालासोर में भीषण रेल हादसा, लगभग 280 यात्रियों की मौत, 900 से ज्यादा घायल, बचाव कार्य जारी
नई दिल्ली/बालासोर/बहानागा : उड़ीसा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं। इसी बीच उसके पास की पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन उतरी हुई बोगियों से बाजू से टकरा गई। ओडिशा के मुख्य सचिव पीके जेना के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत हो गई है और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्रेन हादसे के बाद राज्य दिवस समारोह रद्द करते हुए एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। घायल लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है। राहत और बचाव दल दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं। घायल कुछ यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है जिससे कि घायलों को तत्काल इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके।
ई-पेपर पढ़ने के लिए क्लिक करें 👉 E- PAPER -03 JUN
अपने एक ट्वीट में पीके जेना ने लिखा, “ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। दुर्घटनास्थल से @SRC_Odisha की ताजा रिपोर्ट में यह आंकड़ा 207 बताया गया है। घायलों की संख्या लगभग 900 हो चुकी है। रेल मंत्रालय के अनुसार ”करीब 8 से 10 बोगी पटरी से उतरी हैं। यह किसी ट्रेन से टक्कर नहीं है, मालगाड़ी से भी कोई टक्कर नहीं है। जब ट्रेन डिरेल हुई तब बगल की पटरी से यशवंतपुर से हावड़ा ट्रेन गुजर रही थी। उधर पटरी से उतरकर ट्रेन की बोगी आ गई और फिर ये नुकसान पहुंचा है।”
उधर पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया है- ”ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल व्यक्ति जल्द स्वस्थ हों। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।”
https://twitter.com/narendramodi/status/1664665463450918913?t=UQZgGbJhQg2wTiSiTehRug&s=19
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है- ”ओडिशा के बालासोर में रेल हादसा बेहद पीड़ादायक है। एनडीआरएफ की टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और अन्य टीमें भी बचाव अभियान में शामिल होने के लिए जा रही हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
https://twitter.com/AmitShah/status/1664667994814021633?t=MrNXiUB9RYnvREO9Lv7esg&s=19
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है। फिलहाल हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है। राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले से ही बहाली के लिए मशीने तैनात हैं।
https://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1664673038778892288?t=8A1roq_EW8Amtcwq7UYUpA&s=19
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा की ट्रेन दुर्घटना को लेकर मुआवजे की घोषणा की है। वैष्णन ने ट्वीट किया है – ओडिशा में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन हादसे में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को दो लाख रुपये और मामूली घायलों को 50,000 रुपये की मदद दी जाएगी।
https://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1664676130408878080?t=pVOQez7pBBmGzahGUv-4JA&s=19
देखें हादसे से जुड़ी कुछ दर्दनाक तस्वीरें 👇
रेल हादसे के बाद सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं मृतकों और घायलों के परिजनों को मदद मिल सके और अपनों का पता लगाया जा सके।
हावड़ा हेल्पलाइन नंबर-
033-26382217
खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर- 8972073925 & 9332392339
शालीमार हेल्पलाइन नंबर- 9903370746
भद्रक हेल्पलाइन नंबर- 8455889900
जाजपुर क्योंझर रोड हेल्पलाइन नंबर- 8455889906
कटक हेल्पलाइन नंबर- 8455889917
भुवनेश्वर हेल्पलाइन नंबर- 8455889922
खुर्दा रोड हेल्पलाइन नंबर- 6370108046
ब्रह्मपुर हेल्पलाइन नंबर- 89173887241
बालूगांव हेल्पलाइन नंबर- 9937732169
पलासा हेल्पलाइन नंबर- 8978881006
बालासोर हेल्पलाइन नंबर- 8249591559, 7978418322
- Advertisement -