14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

साक्षी के हत्यारे को फांसी पर लटकाने की मांग

बदायूं। नावालिक साक्षी की बर्बरतापूर्ण ढंग से हत्या करने वाले साहिल को फांसी दिये जाने की मांग करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एंव राष्ट्रीय बजरंग दल ने प्रधानमंत्री के नाम तीन सूत्रीय ज्ञापन  थानाध्यक्ष को सौंपा।

अंतरार्ष्ट्रीय हिन्दू परिषद एंव राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री अतुल बजरंगी के नेतृत्व में सुनील यादव जिला मन्त्री, अवनीश गुप्ता ब्लाक अध्यक्ष, सूरज सिंह नगर मन्त्री, जयनन्दन यादव ब्लाक गोसेवा प्रमुख, शिवम,  रजनीश , हरिओम व पवन गुप्ता के साथ प्रधानमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन थानाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह को सौंपा, ज्ञापन में अतुल बजरंगी ने कहा कि भारत में लव जिहाद के नाम पर मासूम हिन्दू बहिन बेटियों की हो रही नृशंस हत्या के खिलाफ कानून बनाये जाने व दिल्ली में नाबालिग हिन्दू बेटी साक्षी की नृशंस हत्या करने वाले साहिल को फांसी दिये जाने की मांग की है।

भारत के अन्दर कट्टरवादी इस्लामिक मानसिकता रखने वाले लोग अपना नाम बदलकर व धर्म छिपाकर मासूम हिन्दू बेटियों लव जिहाद के नाम बहलाते फुसलाते हैं और धर्मांतरण कराकर नर्क की जिंदगी जीने को विवश करते हैं , हिन्दू लड़की द्वारा इस्लाम स्वीकार नहीं करने पर उसको बर्बरता पूर्ण मौत के घाट उतार दिया जाता है । ऐसी राक्षसी पृवत्ति वालों को समाज में जीने का कोई अधिकार नहीं है , तीन सूत्रीय मांग पत्र में कहा गया है कि संसद में ऐसा कानून बने जिसमें अपनी असली पहचान व धर्म छुपाकर हिन्दू लड़कियों को लव जिहाद के तहत प्रेमजाल में फ़साने वाले कट्टरपंथियों को फांसी पर लटका दिया जाये।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles