शादीशुदा होने की बात छिपाकर कर लिया दूसरा निकाह, SSP से की शिकायत
बदायूं। एक व्यक्ति ने पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाकर दूसरी महिला से निकाह कर लिया। दूसरी महिला से अतिरिक्त दहेज की मांग की गई। दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया गया। महिला ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
कोतवाल सहसवान क्षेत्र के मोहल्ला नसरुल्लागंज निवासी गुड़िया ने एसएसपी से शिकायत करके बताया कि तकरीबन आठ महीने पहले उनका निकाह गांव भवानीपुर खल्ली निवासी ऐजाज पुत्र नन्हें के साथ हुआ था। पति और अन्य ससुराली निकाह में दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। निकाह के बाद से ही एक बाइक और 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। महिला ने कहा कि उसके माता-पिता नहीं हैं। उनकी बहनें मांग पूरी नहीं कर पाएंगी। 10 अप्रैल की सुबह पति और ससुरालियों ने लात-घूसे, लाठी-डंडों से पीटा।
आरोप है कि महिला का पिता पहले से ही शादीशुदा है। यह बात छिपाकर गुड़िया से शादी कर ली। महिला का आरोप है ऐजाज गोकशी का काम करता था। जिसपर 10 से 12 मुकदमे चल रहे हैं। महिला गोकशी के लिए मना करती है लेकिन वह नहीं मानता। एसएसपी के निर्देश पर पति ऐजाज, जेठ फकरे आलम, सास हसीना, ननद रेशमा के खिलाफ बिना तलाक दिए दूसरी महिला से शादी करने, मारपीट, दहेज उत्पीड़न आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
- Advertisement -