मरती हुई ममता: नवजात को झाड़ियों में छोड़कर चली गई मां
बदायूं/उसहैत। कस्बा उसहैत में एक मां अपनी नवजात बच्ची को शाहपुर रोड पर झाड़ियों में कपड़े में लपेटकर चली गई। लोगों ने रोने की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर मौके पर पहुंचे। नवजात के लिए कपड़े मंगवाकर उसमें लपेटा। उसे उसहैत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
नवजात के मिलने की सूचना पर आसपास के लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। नवजात को देखने वालों का तांता लग गया। लोग नवजात बच्ची को गोद में लेने की इच्छा जताते रहे। पुलिस की सूचना पर चाइल्डलाइन की टीम मौके पर पहुंची। नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- Advertisement -