उन्नाव। सहायक अध्यापिका अपने भाई के साथ ससुराल गई पारिवारिक विवाद के चलते पति सहित अन्य सभी लोगों से विवाद हो गया विवाद मारपीट में बदल गया मामला थाने तक पहुंच गया तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
बारा सगवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जयराजमऊ पोस्ट रायपुर निवासी संदीप कुमार पुत्र जगदीश का विवाह ग्राम आजाद नगर महराजगंज जनपद रायबरेली निवासिनी मधुबाला पुत्री अशोक कुमार के साथ हुआ था मधुबाला प्राथमिक विद्यालय राजाकंसपुर विकास क्षेत्र महराजगंज जनपद रायबरेली में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है विवाहिता अपने भाई के साथ अपनी ससुराल आई जहां पारिवारिक विवाद के चलते विवाहिता के पति संदीप कुमार ससुर चाचा राजकिशोर पुत्र महावीर से विवाद बढ़ गया दोनों पक्षों में लात घुसे व लाठी डंडा चलने लगे भाई को छुड़ाने में मधुबाला के भी चोटे आई भाई के पैर व पीठ पर भी चोटे आई वहीं पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कहा कि हमें गंदी गंदी गालियां दी व जान से मार देने की धमकी दी मेरे भाई के साथ मारपीट भी किया तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है|