बरेली।संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम, महाकुंभ 2025, के प्रति जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बरेली में भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। यह आयोजन त्रिवटी नाथ मंदिर से आदिनाथ चौराहे (डेलापीर) तक हुआ। इस दौरान भारतीय संस्कृति और परंपराओं की अद्भुत झलक देखने को मिली।
रोड शो का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, विधायक नवाबगंज एम.पी. आर्य, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, और मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने हरी झंडी दिखाकर किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: त्रिवटी नाथ मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित हुआ, जहां स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समुद्र मंथन की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। भगवान शिव, माँ पार्वती, माँ गंगा, यमुना, सरस्वती और भारत माता की झांकियां रोड शो की खास आकर्षण रहीं। पूरे मार्ग में हर-हर महादेव, कुंभ चलो रे, और प्रयागराज की जय बोलो जैसे उद्घोष गूंजते रहे।
यात्रा का मार्ग:रोड शो त्रिवटी नाथ मंदिर से शुरू होकर प्रेम नगर, जनकपुरी, डीडी पुरम, और एकता नगर होते हुए आदिनाथ चौराहे पर समाप्त हुआ।
इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों, साधु-संतों, छात्र-छात्राओं, पत्रकारों, और बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। नगर प्रशासन के अधिकारी, पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य और विद्युत विभाग ने व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
महाकुंभ 2025 को लेकर लोगों में उत्साह और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह आयोजन सफल रहा।