राज मिस्त्री की हत्या कर शव जंगल में फेंका
हसनगंज उन्नाव। भिटवा गांव के बाहर एक राजमिस्त्री का शव वन विभाग जंगल में पड़ा मिला। मृतक के सिर व चेहरे पर डंडे से वार किए जाने से आंख बाहर निकल आई। 15 मीटर की दूरी पर मृतक का गमछा खून से लथपथ डंडा सहित 500 मीटर की दूरी पर मोबाइल तिराहे पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिए भे दिया।
पुलिस पूछताछ के लिए गांव के ही एक महिला सहित दो युवकों को लाई है। रामपुर अखौली गांव निवासी राजेश प्रजापति 47 वर्ष का शव भिटवा गांव के बाहर वन विभाग जंगल में गुरुवार को सुबह पांच बजे खून से लथपथ पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मृतक बुधवार को भिटवा गांव राजेश पासी के यहां राजमिस्त्री का काम करने के लिए साइकिल से निकला था। देर शाम तक वापस लौट कर न आने पर परिजनों ने मोबाइल फोन मिलाया तो बन्द बताता रहा। मृतक के शव से 15 मीटर की दूरी पर मृतक का गमझा, खून से लथपथ डंडा , सहित 500 मीटर की दूर गदन खेड़ा भिटवा चौराहे पर मोबाइल पड़ा मिला।
पुलिस ने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भे दिया। मौके पर एएसपी शशि शेखर सिंह , सीओ दीपक कुमार ने पहुंच कर जांच की। पुलिस ने भिटवा गांव के ही एक महिला , दो युवकों को उठाकर पूछताछ करने में जुट गई।
पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक, स्वाट टीम को बुलाकर जांच में जुट गई। मृतक के चार बेटे अभिषेक, विशाल अमन सहित पत्नी रेखा का रोरो कर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मृतक की तरफ से अभी तक तहरीर नही आई है शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
- Advertisement -