उन्नाव/हसनगंज; तहसील हसनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा कोड़रा संदना गाँव के पास सादी बाबा आश्रम में नव वर्ष की मंगल कामना के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 जनवरी से चल रही 13 दिवसीय भागवत कथा के 8वें दिन श्रद्धालुओं ने भगवान राम की कथा के साथ ही भक्त प्रहलाद चरित्र की कथा सुनी कन्नौज जिला के कस्बा अवसेर गुरु गोरक्षनाथ गद्दी से आए हुए भागवत कथा वाचक आचार्य श्री संजय कृष्ण द्विवेदी जिनका साथ तबला वादक कमलकांत तिवारी कानपुर महानगर एवं सहायक आचार्य वीरेंद्र कुमार अवस्थी, सज्जन आचार्य नीरज शुक्ला ने सुर से सुर और ताल से ताल मिलाकर सबका मन मोह लिया।
भक्त प्रहलाद की कथा सुनाते हुए आचार्य श्री संजय कृष्ण द्विवेदी ने कहा बालक प्रहलाद की हरि भक्ति की परीक्षा लेने के लिए हिरण्यकश्यप ने प्रह्लाद को बहुत यातनाएं दी पर कोई असर नहीं पड़ा। हिरण्यकश्यप की बहन होलिका भी प्रह्लाद को लेकर जलती चिता पर बैठी होलिका को अग्नि में ना जलने का वरदान मिला था लेकिन उसका वरदान भी काम ना आया उस अग्नि में हिरण्यकश्यप की बहन होलिका भस्म हो गई । इसी दिन से होलिका दहन की परंपरा शुरू हुई।
हिरण्यकश्यप ने प्रह्लाद से कहा मैं तुम्हारा वध करूंगा देखता हूं कहां है तुम्हारा भगवान? इस पर प्रह्लाद ने कहा कि हर कण में भगवान हैं। हिरणकश्यप ने प्रह्लाद से पूछा कि खंबे में भी है। प्रहलाद ने कहा हां है। हिरण्यकश्यप ने गुस्से में खंभे पर लात मारी तभी खंभे में से नरसिंह भगवान आकर हिरण्यकश्यप के सामने खड़े हो गए और हिरण्यकश्यप को अपनी गोद में रखा और नाखून से उसका शरीर चीर दिया । श्री संजय कृष्ण द्विवेदी ने बताया कि यह भागवत कथा पुराण 1 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेंगी और 14 जनवरी को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा सादी बाबा के इस स्थान पर हर वर्ष भगवत कथा का आयोजन किया जाता हैं। भागवत कथा को सुनने दर्जनों गांवों से सैकड़ों भक्तगण पहुचकर भक्ति रस पीकर प्रसाद ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद लिया।