उन्नाव–औरास। औरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरोंद गांव में बीते दो सप्ताह में लगभग 10 मौतों से गांव के अलावा क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं ग्रामीणों और क्षेत्रीय लोगों ने ये जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव सत्य प्रकाश व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अनूप तिवारी को दी थी जिस पर सीएससी अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर एक पखवाड़ा पूर्व रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेजा था जिसमें लगभग 55 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था जिसमें 11 लोगों का रक्तचाप ज्यादा पाया गया हालांकि रिपोर्ट सीएमओ को भेजी गई उसके बाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र सिंह की अगुवाई में सरोंद गांव में सोमवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 95 मरीज देखे गए जिसमें शुगर के साथ उच्च रक्तचाप के 22 अल्कोहल शराब के 14 तंबाकू पान मसाला के 24 व लगभग दो दर्जन लोगों के खून की जांच के लिए सैंपल लैब भेजे गए हैं वहीं इस मेले में डॉक्टर नरेंद्र सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी के साहू वरिष्ठ परामर्श दाता जिला चिकित्सालय उन्नाव डॉक्टर ध्यानेंद्र सचान डॉ अनूप तिवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर आरिफ माजिद सीएमओ ऑफिसर डॉक्टर अंकिता सिंह पब्लिक हेल्थ अधिकारी महेंद्र सिंह फार्मासिस्ट प्रेमचंद फार्मासिस्ट नाम नरेश लैब टेक्नीशियन अल्ताफ, देवेंद्र सिंह आदि लोग टीम में शामिल रहे।
क्या बोले अपर मुख्य चिकित्साधिकारी
इस संबंध में जब अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग एक माह में 10 मौतों से गांव सकते में था जिसको संज्ञान में लेकर सरोंद गांव में कैंप का आयोजन किया गया है।