उन्नाव–हसनगंज/ लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर लखनऊ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात डंफर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। लखनऊ जिले के गंगा बिहार कालोनी चिनहट थाना निवासी मोहम्मद फैसल पत्नी कमरूनिशा 32 वर्ष , बेटा चांद बाबू 14 वर्ष व बेटी अरमाना 12 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर कस्बा मोहान से लखनऊ जा रहे थे। तभी खपुरा मुस्लिम गांव के सामने लखनऊ की तरफ से आ रहे खाली अज्ञात डंफर टक्कर मारकर भाग निकला। जिसमें पत्नी कमरुनिशा गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी ले गई जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना से परिजन बेहाल हो गए, मृतका अपने पति व बच्चों के साथ मंगलवार को कस्बा मोहान निवासी जलील की बेटी जूली की गोद भराई रस्म में शामिल होने के लिए आया था कार्यक्रम के बाद बुधवार दोपहर घर वापस जा रहा था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत हुई है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। परिजन की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।