22.9 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

सड़क हादसे में मृतक किशोर का नम आंखों से किया गया अन्तिम संस्कार

उन्नाव/हसनगंज–

मृतक किशोर की फाइल फोटो

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में बोलेरो व स्विप्ट डिजायर की आमने सामने भिडत में कार सवार किशोर की मौत पर शव गाँव पहुँचते ही कोहराम मच गया और कार चालक का उपचार टा्मा सेंटर लखनऊ में चल रहा है मृतक किशोर की आज्ञाकारी व्यवहारिकता पर अंतिम संस्कार के समय पर रिश्ते दारो के साथ साथ गाँव की सैकड़ों महिला पुरुषों की आंखें नम हो गयी कोतवाली हसनगंज क्षेत्र के हसेवां निवासी कार सवार अभिनेन्द्र सिंह उर्फ आशू सिंह 22 वर्ष पुत्र देशराज सिंह अपनी स्विप्ट डिजायर संख्या यू पी 32 एल क्यू 4808 से पडोसी अंकुश सिंह 1 3 वर्ष पुत्र राना सिंह शुक्रवार को शाम साढ़े तीन बजे मांगलिक कार्य क्रम के लिए हसनगंज सामान लेने जा रहे थे तभी गाँव से एक किलोमीटर चले कि हसनगंज मुंशी गंज रोड़ पर गजफ्फर नगर श राब ठेके के पास हसनगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलोरो गाड़ी नंबर यू पी 35 ए वाई 6203 ने सामने से टक्कर मार दी जिससे कार चालक सहित किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गये राहगीरों की सूचना पर परिजनों ने आनन फानन लखनऊ टा्मासेंटर में भर्ती कराया जहाँ उप चार के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया राहगीरों ने बताया कि तेज रफ्तार यू पी 35 ए वाई 6203 बोलेरो की इतनी तेज टक्कर थी कि स्विप्ट डिजायर का इंजन के चित्थडे उड़ गए और आगे बाये बैठा किशोर उसी में दब गया हादसा होने के बाद ग्रामीणो की सूचना पर परिजन घायलों को लखनऊ ले गये जहाँ पर किशोर का उपचार शुरू होते ही डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया और कार चालक का अभी भी टामासेंटर में ईलाज चल रहा है दुर्घटना होने के बाद बोलोरो मालिक ने गाड़ी को टैक्टर से टोचिंग करके घटना स्थल से उठा कर गायब कर दिया। दूसरे दिन शनिवार को शाम चार बजे किशोर का शव गाँव पहुंचते ही देखने वालों का तांता लग गया हर कोई यही कह रहा था कि अंकुश लडका बहुत ही आज्ञाकारी व शिष्ट था जिसकी वजह से जिसने देखा तो आंखे नम हो गयी मृतक दो भाईयों में छोटा था गाँव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढता था और बडा़ भाई लवकुश कक्षा नौ में पढ़ने एक साथ जाते थे। माँ यही दहाड़े मार कर चिल्लाये जा रही थी कि हम भइया के साथ जइबे भगवान यू का करि डारेव,,, इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सी के मिश्रा ने बताया कि बोलोरो चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और घटना स्थल से गायब गाड़ी को कोतवाली लाकर कार्य वाही शुरू की जायेगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles