उन्नाव/हसनगंज – हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में बोलेरो ने स्विप्ट डिजायर में सीधी टक्कर मार दी जिस पर कार चालक सहित बारह वर्षीय बच्चा घायल हो गया राहगीरों की सूचना पर परिजनों ने लखनऊ हास्पिटल में भर्ती कराया जहाँ पर डाक्टर ने कार सवार बच्चे को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली हसनगंज क्षेत्र के हसेवां निवासी कार सवार आशू सिंह 22 वर्ष पुत्र देशराज सिंह पडोसी अंकुश सिंह 12 वर्ष पुत्र राना सिंह हसनगंज गृहस्थी का सामान लेने जा रहे थे तभी गाँव से एक किलोमीटर चले कि हसनगंज मुंशी गंज रोड़ पर गजफ्फर नगर शराब ठेके के पास बोलोरो गाड़ी नंबर यू पी 35 ए वाई 6203 ने सामने से टक्कर मार दी जिससे कार चालक घायल हो गये और 12 वर्षीय बच्चा घायल हो गया राहगीरों की सूचना पर परिजनों ने आनन फानन लखनऊ हास्पिटल में भर्ती कराया जहाँ पर चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। यूपी 35 ए वाई 6203 बोलेरो में पुलिस का स्टीकर लगा होने की वजह से गाड़ी मालिक ने टैक्टर से टोचिंग करके घटना स्थल से बोलेरो उठा ले गए। पुलिस इंस्पेक्टर सी के मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली है मौके पर पुलिस को भेजा गया है।