15.5 C
Bareilly
Friday, December 27, 2024
spot_img

मिर्जापुर स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

सिरसा।(सतीश बंसल) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर में विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा में पंजाबी विषय के विद्यार्थियों ने 90 प्रतशित से अधिक व तीन विद्यार्थियों ने 100-100 अंक प्राप्त किए। 15 विद्यार्थियों को पंजाबी प्रवक्ता हरदेव सिंह ने अपने निजी कोष से बच्चों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्राचार्य जय प्रकाश बब्बर ने कहा कि शिक्षा की बदौलत ही हम उच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं। हमें जीवन में निरंतर आगे बढऩे के लिए शिक्षा के महत्व को समझना होगा और शिक्षा के बल पर ही उन्नति के रास्ते निकालने होंगे। उन्होंने पंजाबी विभाग के प्रवक्ता हरदेव सिंह गिल को बधाई देते हुए कहा कि पंजाबी विषय में 100 में से 100 अंक आना अध्यापक और विद्यार्थी दोनों के ही लगन और परिश्रम का परिणाम है। विद्यालय प्रवक्ता हरदेव सिंह गिल ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि हर वर्ष की भांति इस साल भी पंजाबी विषय में उच्चतम स्कोर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, ताकि पंजाबी विषय के प्रति विद्यार्थियों की अधिक रूचि बढ़ सके।

इस अवसर पर प्रवक्ता ज्ञानचंद, अर्जुन सिंह, गुरभेज सिंह चीमा, बलराम सिंह, वीरेंद्र सिंह, ज्ञानचंद, मोहित मिश्रा, दलीप सिंह, सुनीता रानी, महावीर प्रसाद, विमल कुमार सहित समस्त मिर्जापुर स्कूल के स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles