हसनगंज। विकासखंड हसनगंज की ग्राम पंचायत खैराबाद में ग्राम सचिव और सहायक की लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। जिसमे वृद्धावस्था पेंशन सत्यापन में जीवित महिला की मृतक रिपोर्ट लगा दी। कई माह से महिला अधिकारियों की चौखट पर खुद के जीवित होने का प्रमाण दे रही है लेकिन महिला की कोई सुनवाई नही हो रही है।
ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैराबाद निवासिनी शिवकुमारी पत्नी बालकृष्ण की वृद्धावस्था पेंशन का सत्यापन होना था। जिसमे पंचायत सहायक अमरेंद्र ने घर बैठे वृद्धा की मृतक की रिपोर्ट लगा दी। जिससे वृद्धा शिवकुमारी की पेंशन बन्द हो गई। पेंशन बन्द होने की जानकारी होने पर वृद्धा ने स्टेटस निकलवाया। जिसमे सत्यापन की रिपोर्ट में मृत्यु की रिपोर्ट लगी होने से पेंशन बन्द होने की जानकारी मिली। अब वृद्धा ब्लॉक हसनगंज और समाज कल्याण विभाग उन्नाव में चक्कर लगा रही है।
इस संबंध में ग्राम सचिव विनोद वर्मा ने बताया कि यह ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक की लापरवाही के कारण हुआ है। जिसकी रिपोर्ट मैंने समाज कल्याण विभाग में भेज दी है जल्दी ही पेंशन शुरु हो जाएगी।