प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए करें परिवर्तन यात्रा का अभिनंदन: कर्ण चौटाला
सिरसा।(सतीश बंसल) इनेलो नेता कर्ण चौटाला ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गुरुवार को ऐलनाबाद हलके के विभिन्न गांवों मल्लेकां, केसुपुरा, कुत्ताबढ़, रत्ताखेड़ा, कृपालपट्टी, मौजूखेड़ा, प्रतापनगर, अमृतसर कलां, ठोबरियां, मिर्जापुर, थेड़ दयासिंह, तलवाड़ा, ढाणी मौजू व ऐलनाबाद शहर में जनसंपर्क कर ग्रामीणों को आगामी 7 जून को सिरसा जिले में प्रवेश करने वाली परिवर्तन यात्रा को लेकर उन्हें यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
उपरोक्त गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन कर्ण चौटाला ने कहा कि इनेलो जब जब भी सत्ता में आई है तब तक हरियाणा के विकास ने नई अंगड़ाई ली हैं। इनेलो के सत्तासीन होते हुए व्यापारी, बेरोजगार, किसान, कर्मचारी, महिला सुरक्षा, श्रमिक सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया गया मगर प्रदेश की मौजूदा गठबंधन सरकार को उपरोक्त किसी के हित की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल, ओमप्रकाश चौटाला द्वारा लागू की गई जनकल्याण की नीतियों के चलते ही हरियाणा पूरे देश में विकास के क्षेत्र में अव्वल था मगर बाद में कांगे्रस और भाजपा जजपा गठबंधन सरकार ने हरियाणा को विकास की बजाए विनाश के कगार पर ला खड़ा किया है।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आज इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला अपनी पदयात्रा के दौरान सरकार द्वारा की गई झूठी घोषणाओं की पोल खोल रहे हैं। जहां जहां भी वे गए तो लोगों ने उन्हें बताया कि वे अपने अपने जिलों में मूलभूत सुविधाओं को भी तरस रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए आवश्यक है कि वे इनेलो की पद परिवर्तन यात्रा का सहयोग करें क्योंकि इस परिवर्तन यात्रा से ही आगामी 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों में सत्ता परिवर्तन होगी। उन्होंने ग्रामीणों से आगामी 7 जून को सिरसा पहुंचने वाली परिवर्तन पदयात्रा का गांव चाहरवाला में गर्मजोशी से स्वागत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उनके साथ अभय सिंह खोड, धर्मवीर नैन, विनोद बेनीवाल, दवेंद्र कृपालपट्टी, जगदेव सिंह, गुरपेज सिंह, स्वर्ण सिंह, राम शरण, रमन कमबोज, होशियार खोड, संदीप चोयल, रमन मेहता सहित इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
- Advertisement -