उन्नाव, शिक्षक दिवस के अवसर पर सफीपुर के प्राथमिक विद्यालय रायपुर मुड़हा में बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया। रायपुर के प्रधान शिक्षक संजीव संखवार ने बच्चों को सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृत्त से परिचित करवाया। सहायिका कमलदीप कौर ने बच्चों को उपहार में कापियां और सामान्य ज्ञान की पुस्तकें बांटी। बच्चों ने भी अपने शिक्षकों को पेन और उपहार दिए। इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय में बरगद, पीपल और नीम के पेड़ लगाए। संजीव संखवार ने शिक्षक होने पर गर्व की अनुभूति बताते हुए बच्चों को शिक्षा पर ध्यान देने के साथ ही सामाजिक सहभागिता की सीख दी। कक्षा पांच की बालिकाओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर गीत गाए। संजीव संखवार ने शिक्षक दिवस पर प्रत्येक बच्चे को एक पौधा भेंट कर उसकी सेवा करने का संदेश दिया।
औरास के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गढ़ौवा में बच्चों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। कक्षा 7 की खुशी और उपासना एवम कक्षा 8 की सेजल और रुचि ने शिक्षक के रूप में विद्यालय की दूसरी कक्षाओं में शिक्षण कार्य किया। पूर्व छात्रा मोहिनी ने विद्यालय आकर यहां के शिक्षकों के प्रति अपने भावुक और सकारात्मक विचार व्यक्त किए। पूर्व छात्रा लक्ष्मी ने रामपुर में अपने बिताए हुए समय को सबसे यादगार और स्वर्णिम बतलाया। बच्चों ने विद्यालय को सजाया और शिक्षकों को उपहार में पेन भी दिए। विद्यालय स्टाफ में प्रधानाध्यापिका शशी देवी, रमनजीत कौर, शाहे खुबा और प्रदीप वर्मा उपस्थित रहे।