23.9 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ चिकित्सकों ने निकाला शांति वाहन मार्च

-प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा, सैकड़ों डाक्टर्स रहे मौजूद

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। बांग्लादेश में हिंदू समाज के ऊपर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ आईएमए की मेरठ शाखा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष डा. संदीप जैन ने कहा, बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़क उठी है। इस हिंसा का मुख्य निशाना हिंदू समुदाय बन रहा है. जिनके घरों और मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं। महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं। हिन्दू घरों की बिजली काट दी गई है तथा उनकी जान-माल की व्यापक हानि हो रही है।

अध्यक्ष डा. संदीप जैन ने बताया, इसी के सदर्भ में आईएमए मेरठ शाखा के सदस्यों द्वारा एक शान्ति वाहन मार्च आईएमए हाल से जिलाधिकारी मेरठ के कार्यालय तक निकाली गयी। प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी मेरठ के माध्यम से ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में बताया गया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के संबंध में कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो इस भयावह स्थिति को दर्शा रहे हैं। फेसबुक पर साझा किए गए वीडियो में बांग्लादेश के विभिन्न स्थानों पर हिंदू समुदाय के घरों और मंदिरों पर हो रहे हमलों के दृश्य सामने आए हैं। बांग्लादेश में फिलहाल सेना ने अंतरिम सरकार बना दी गयी है और हिंसा रोकने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, परन्तु परोक्ष रूप से इसका कोई लाभ नहीं हो रहा है। ज्ञापन में चिकिस्कों द्वारा निवेदन किया गया कि विश्व समुदाय में ये विषय उठाया जाए कि वहां हिन्दू सुरक्षित नहीं है और उनकी सुरक्षा तुरन्त सुनिश्चित की जाए।

कोलकाता में छात्रा की हत्या को लेकर आक्रोश जताया

इसके अतिरिक्त कोलकाता की एक एमडी की मेडिकल छात्रा जो कसिलेडी डॉक्टर्स और स्टूडेंट्स रात्रि ड्यूटी करने में अपने को भयभीत एवं असमर्थ हो रहे है। एक अन्य ज्ञापन द्वारा आईएमए मेरठ शाखा द्वारा भारत सरकार से अनुरोध है किया गया कि हत्यारे को शीघ्र अति शीघ्र कठोरत्म सजा देकर एक मिसाल पेश की जाए। एक मजबूत केंद्रिय मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र अतिशीघ्र लागू किया जाए। मेडिकल स्टुडेन्टस तथा आपातकाल चिकित्सा प्रदान करने वाले चिकित्सकों को अपने कार्य स्थल पर उचित सुरक्षा उपलब्ध करायी जाए।

ये चिकित्सक रहे मौजूद

जिलाधिकारी को ज्ञापन देने हेतु वाहन मार्च द्वारा लगभग 90 चिकित्सकों ने भाग लिया, जिनमें अध्यक्ष डा. संदीप जैन, सचिव डा. तरूण गोयल, डा. जेवी चिकारा, डा. वीरोत्तम तोमर, डा. अनिल अरोडा,  डा. मनिषा त्यागी, डा. बीपी सिहंल, डा. नवनीत गर्ग, डा. मनिषा तोमर, डा. उमंग अरोडा, ऋषि भाटिया, डा. शुभम जैन, डा. विकास गुप्ता, डा. वीके बिन्द्रा, डा. ध्रुव वशिष्ठ, डा. राजकुमार बजाज, डा. जीके शर्मा, डा. एसएस जग्गी, डा. केबी अग्रवाल, डा. दीपिका रमेश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles