“एक कांवड़ हिंदुत्व के नाम-एक कांवड़ हिंदुस्तान के नाम” कांवड़ यात्रा का वेंकटेश्वरा में हुआ शानदार स्वागत एवं अभिनंदन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ/गजरौला। वेंकटेश्वर समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरी, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, भाजयुमो अध्यक्ष शुभम चौधरी, जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी एवं जिला प्रशासन की टीम ने वेंकटेश्वर परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवनिर्मित “वेंकटेश्वरा ऊपरी गामी सेतु” से हजारों की संख्या में आए राष्ट्रभक्त कांवड़ियों के ऊपर लगातार एक घंटे पुष्प वर्षा की। बम बम भोले के उद्घोष और भारत मां की जय जयकार करते हुए दिल्ली से आई शिव भक्तों की टोली ने भस्म आरती की। बाबा महाकाल की पूजा अर्चनाकर जबरदस्त नृत्य प्रस्तुत किया।
सावन के पवित्र मास में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में देश के विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित विशाल कांवड़ यात्रा “एक कांवड़ हिंदुत्व के नाम- एक कांवड़ हिंदुस्तान के नाम” का वेंकटेश्वरा परिसर पहुंचने पर जोरदार तरीके से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में हजारों शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया, एवं वही दिल्ली एवं काशीपुर से आई शिव भक्तों की टोली ने जबरदस्त शिव तांडव करते हुए भगवान महाकाल की भस्म आरती की। “अपने शुभकामना संदेश में समूह अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि देवों के देव महादेव भगवान आशुतोष का पवित्र श्रावण मास में की गई पूजा अर्चना का विशेष फल मिलता है, हम सब बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें शिव भक्तों की सेवा का निरंतर अवसर प्रदान हो रहा है। इस श्रावण मास के पवित्र माह में हम भगवान आशुतोष से यही कामना करते हैं कि विश्व में शांति हो, सद्भावना हो एवं विश्व में रहने वाले सभी प्राणियों का कल्याण हो, इसके साथ ही भारत एक बार फिर से दुनिया का सिरमौर बने, ऐसी हम प्रभु से कामना करते हैं।
“प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि आज शिव भक्तों की सेवा कर एवं शिव भक्तों द्वारा प्रस्तुत भस्म आरती से विश्वविद्यालय का माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया है। हम वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय परिवार की ओर से समस्त देशवासियों के लिए सुख शांति एवं आरोग्य की मनोकामना करते हैं, भगवान शिव की कृपा सभी पर बनी रहे ऐसी हमारी कामना है।
“इस अवसर पर प्रधान सलाहकारप्रो वीपीएस अरोड़ा, कुलपति प्रो. कृष्णकांत दबे, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ. पीयूष पांडे, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ. योगेश्वर शर्मा, एसएस बघेल, अरुण गोस्वामी, मेरठ परिसर से निर्देशक डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा, संजीव राय समेत हजारों की संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे।
- Advertisement -