बरेली। विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए बरेली सेक्रेड हार्ट्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मे दिनांक 22 मई से आयोजित समरकैंप का हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ। इस समरकैंप में विद्यार्थियों की एकाग्रता तथा उनकी शारीरिक क्षमता में अभिवृद्धि करने के लिए योगा की शिक्षा के साथ-साथ म्यूजिक , कुकरी, आर्ट , क्रिकेट, बास्केटबॉल, जिमनास्टिक , फुटबॉल, तैराकी ,तीरंदाजी ,एवं बॉक्सिंग आदि का विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस कैंप में विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ जनपद के अन्य विद्यालयों के बच्चे ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया समापन के इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों पर आधारित प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबन्धन द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या डॉक्ट उर्मिला बाजपाई ने विद्यार्थियों को शुभाशीष देते हुए समर कैंप से जुड़े विषय विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की निदेशिका राधा सिंह ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। एकेडमिक डायरेक्टर निर्भय बेनीवाल ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विजय श्री प्राप्त करने के लिए जीवन में प्रत्येक क्षेत्र में पारंगत होना आवश्यक है इस तरह के आयोजन निश्चय ही विद्यार्थियों में जीत की भावना का विकास करते हैं