भाजपा नेता ने मदरसे में बच्चों संग लहराया तिरंगा
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर हर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान को गति देते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी नासिर सैफी ने समर गार्डन स्थित मदरसा दारे अर्कम में वहां पढ़ने वाले बच्चों को तिरंगे झंडे वितरित किए। बच्चों ने देश भक्ति का तराना पढ़ा, जिसमें “मेरा प्यारा वतन, मेरा प्यारा वतन, तेरी बाहों मे बहता है गंगों जमन, मेरा प्यारा वतन, मेरा प्यारा वतन” इस दौरान हाफिज़ अब्दुल्लाह, कारी सलीम उपस्थित रहे।
- Advertisement -