डॉ. फैसल सैफी को किया गया क्लिनिकल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित
लोकतंत्र भास्कर
परिक्षितगढ़। गुरुग्राम के आर्टिमिस हॉस्पिटल में नेशनल फिजियोथैरेपी कांफ्रेंस (फिजियो भारत 5) का सफल आयोजन हुआ, जिसमें फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. फैसल सैफी को फिजियोथैरेपी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व सेवा के लिए क्लिनिकल एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य फिजियोथेरेपी को बढ़ावा देना है, जिसमें डॉ. उदय यादव ऑर्गनाइजर चेयरपर्सन ने (फिजियो भारत 5) की विशेषताएं बताई।
इनाया फिजियो क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ. फैसल ने बताया कि देश में फिजियोथैरेपी का स्तर काफी ऊपर उठ चुका है और फिजियोथैरेपी के काम का दायरा बहुत विकसित हुआ है, इस कांफ्रेंस में देशभर के प्रसिद्ध फिजियोथैरेपिस्ट चिकित्सकों एवं फिजियोथैरेपी विद्यार्थियों ने भाग लिया, कांफ्रेंस में फिजियोथैरेपी शिक्षा, स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं फिजियोथैरेपी चिकित्सा की नई तकनीकों पर चर्चा की गई। प्रोग्राम को सफल बनाने में डॉ. राजेश पाल, डॉ. प्रियंका आदि का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर डॉ. मोनिका मेहरोत्रा (मोटिवेशनल गुरु), डॉ. दानिश नौमान, डॉ. यूनुस सैफी, वसीम अहमद (स्पोर्ट्स पर्सन), डॉ. महराज अली, डॉ. आरिफ मसूदी, डॉ. शाकिब अली, डॉ. हिमांशु बोरा, डॉ. मुस्तुफा, डॉ. आकिब ने बधाई दी।
- Advertisement -