आराध्या पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। वरिष्ठजनों के ग्रुप क्लब-60 के शिक्षासेतु मिशन ने रविवार को डालमपुर स्थित आराध्या पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया।
शिक्षासेतु के संयोजक हरि विश्नोई ने बताया कि सुलेख प्रतियोगिता की विजेता मीनाक्षी, अनुषा, कीर्ति व छवि को पांच-पांच सौ, ढाई सौ व डेढ सौ रुपये नगद व प्रशस्ति पत्र सहित 31 प्रतिभागियों को कापी, किताबें रजिस्टर, छाते व पेपर बैग वितरित किए गए। जल संरक्षण हेतु तान्या को सम्मानित किया गया। आठ अभाव ग्रस्त बच्चों को 2 माह की नि:शुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग दी गई। अगले बैच हेतु 8 अन्य बच्चे चुने गये। अन्त में सभी को स्वच्छता व अपनी उम्र जितने पौधे रोप कर उनकी देखभाल की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अटटा चिनदौडी के प्रधान बालकिशन ने की। संचालन केपी सिंह ने किया। इस अवसर पर तेजवीर सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, मनोज व राजेश भारद्वाज तथा पं. देवीशरण आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -