काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह: भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजु सिंह के निर्देशन और महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना व एनसीसी इकाई के तत्वाधान में छात्राओं हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम एनसीसी इकाई की ओर से एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था काकोरी ट्रेन एक्शन : आजादी के संघर्ष की रोमांचक गाथा। प्रतिभागियों में जोश के साथ काकोरी ट्रेन एक्शन के विभिन्न पहलुओं को अपने भाषण के माध्यम से अभिव्यक्ति दी। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने अपने उद्बोधन में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इस महत्वपूर्ण घटना को विस्तार से समस्त को बताया व कहा कि किस प्रकार हमारे इतिहास के स्वर्णिम पलों को स्याह रंगो से लिखा गया और किस प्रकार हम सभी को एवं मुख्यतः हमारी युवा पीढ़ी को जरूरत है, इतिहास को पढ़ने और समझने की। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपा पाल, द्वितीय स्थान सुनैना तथा तृतीय स्थान रिया रजनीवाल एवं प्रिया राजे को प्राप्त हुआ। संयोजन एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट लता कुमार तथा संचालन डा. ऋचा राणा ने किया।
एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय रहा वर्तमान समय में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम की प्रासंगिकता। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा, द्वितीय स्थान अंशु तथा तृतीय स्थान साक्षी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन, संचालन एनएसएस इकाई प्रथम कार्यकर्ता अधिकारी प्रो. स्वर्णलता कदम तथा एनएसएस द्वितीय इकाई प्रभारी डा. पूनम भंडारी ने किया। दोनों ही प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक मंडल में डॉ. राजकुमार, डॉ. नीता सक्सेना व डॉ. रिचा राणा ने निर्णायक के रूप में अपनी भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रो. अनीता गोस्वामी, प्रो. स्वर्णलता कदम, डॉ. पूनम भंडारी, डॉ. मनीषा भूषण, डॉ. रिचा राणा, डॉ. नीता सक्सेना, डॉ. राजकुमार व समिति के अन्य सदस्यों के उपस्थिति सराहनीय रही।
- Advertisement -