माछरा ब्लॉक के सभागार में हुई विकास कार्यों की समीक्षा
-जाहरवीर बाबा मेले के आयोजन की तैयारियों को लेकर दिया दिशा-निर्देश
लोकतंत्र भास्कर
मुंडाली/माछरा। ब्लॉक माछरा मुख्यालय के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें मनरेगा, शौचालय, पीएम व सीएम आवास, आवास प्लस, राज्य वित्त एवं चौदहवां वित्त, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय आदि योजनाओं की समीक्षा की गई।
बीडीओ ने ब्लॉक के अधिकारियों-कर्मचारियों को हिदायत दी कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपसी तालमेल बनाकर पात्रों तक पहुंचाएं। बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, सीएम आवास, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, मनरेगा आदि में अगर किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो सीधे तौर पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार की ओर से दी गई धनराशि का सदुपयोग करना सबका दायित्व है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पात्रों को मिलना चाहिए। अपात्रों को किसी भी स्तर पर लाभ न दिया जाए। खुले में शौच मुक्त परिवेश बनाने के लिए सरकार संकल्पित है। इसलिए क्षेत्र के सभी गांवों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रधानमंत्री आवास, सीएम आवास, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए धन निर्गत करने के बाद भी जहां कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें तत्काल पूरा कराएं। इस दौरान भुवनेश्वर शर्मा प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने सभी को आदेशित करते हुए कहा कि जिन लाभार्थियों के खाते में धन भेजा जा चुका है, उनके निर्माण पूर्ण कराएं। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों समेत मौजूद सभी कर्मियों से कहा कि ब्लॉक में चल रहे विकास कार्यों पर ध्यान दें। इसके साथ ही गरीब कल्याणकारी योजना का सर्वे कार्य करते हुए उनकी रिपोर्ट बनाई जाए, जिससे उनको योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। इस दौरान बीडीओ अजय कुमार, एडीओ आईएसबी भुवनेशवर शर्मा, जेई फतेह चंद, सचिव विशेष अनुभव वशिष्ट, जितेंद्र कुमार, ताजुद्दीन, अभिषेक श्रीवास्तव, राजीव शर्मा, निशा शर्मा, विजय कुमार, सुशील कुमार, सुधीर राघव आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -