अंतिम बड़े मंगल पर चारों तरफ रही भंडारों की धूम
लखनऊ। वैसे तो पूरे साल ही भक्त हनुमान मंदिर मे पूजा अर्चना करते दिखाई देते है लेकिन जेष्ठ माह के चौथे अंतिम बड़े मंगल पर हनुमान भक्ति की छटा अलग ही दिखायी देती है।
मंगलवार सुबह से ही बड़े मंगल पर भक्त कतार लगाकर हनुमान मंदिरो मे श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना कर अमन चैन व सुख शांति की कामना की एवं संकट मोचन के जयकारे लगाए व साथ ही साथ हनुमान भक्तो ने जगह जगह भंडारे का आयोजन करवाया।
मलिहाबाद के मुंजासा में जय अंबे नर्सरी पर मुकेश सैनी द्वारा भंडारे का आयोजन हुआ। वहीं ग्राम भतोइया में पंजाब नेशनल बैंक के सामने अजय मोबाइल शॉप पर श्याम सिंह द्वारा बजरंगबली के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर भंडारे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष प्र. अखिलेश सिंह अंजू, अरुण प्रताप सिंह बंटी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, अक्षय पाठक भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह, रवि सिंह, आदर्श सिंह, आलोक नाथ मौर्य, रावेन्द्र सिंह, अजय सिंह, सुमित सिंह, गोपाल मौर्य, प्रवेश कुमार मौर्य, दिनेश शर्मा, सूरज चौरसिया, अनूप गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। वहीं ग्राम सुरगौल में संग्राम सिंह ने भंडारे का आयोजन किया जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी वितरित की गई।
इसी क्रम में गोंदा मुअज्जम नगर मे मनोज सिंह द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया इसी तरह फरीदीपुर के निकट मलिहाबाद बार एसोसिएशन पूर्व महामंत्री राम सिंह यादव द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। भतोइया में ब्लॉक प्रमुख निर्मल वर्मा के कैंप कार्यालय पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने दीप प्रज्वलित कर विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
- Advertisement -