समाजशास्त्र विभाग द्वारा किया गया विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. देवल के. सिंह रॉय, प्रोफेसर, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने समाजशास्त्र विषय में शोध की आवश्यकता एवं संभावनाएं विषय पर छात्राओं को संबोधित किया।
प्रो. देवल रॉय ने सामाजिक घटनाओं को समझने और उनमें समाजशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य को देखने पर विशेष बल दिया। समाजशास्त्र को एक महत्वपूर्ण विषय मानते हुए विभिन्न क्षेत्रों में इसकी उपयोगिता का भी आपने विश्लेषण किया। व्याख्यान का संयोजन और संचालन प्रो. लता कुमार किया। इस आयोजन में एम ए समाजशास्त्र विषय की 30 छात्राएँ उपस्थित रहीं। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने समाजशास्त्र विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग से प्रो. गीता चौधरी, मनीषा भूषण, सहायक प्रोफ़ेसर-समाजशास्त्र शोध छात्रा अंजू चौधरी और दीपा भी उपस्थित रहीं।
- Advertisement -