16.2 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

मेडिकल कॉलेज की ओर से लगाया गया नेत्र जाँच शिविर

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग द्वारा कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर में दो दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया।

शिविर में नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार सिंह, डॉ. अलका गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा विद्यालय में अद्ध्यनरत कक्षा प्रथम से पंचम तक के छात्र-छात्राओं की आंखों का निःशुल्क परीक्षण किया गया। इस दो दिवसीय शिविर में लगभग 1108 छात्र-छात्राओं की आँखों का परीक्षण किया गया, जाँचोपरांत लगभग 210 छात्र-छात्राओं को दृष्टि दोष से ग्रसित पाया गया एवं लगभग 15 बच्चे वर्णांधता रोग से ग्रसित पाए गए। उक्त शिविर में नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार सिंह ने बच्चों को जागरुक करते हुए अपनी आंखों का ख्याल किस प्रकार किया जा सकता है, के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं बच्चों को स्क्रीन टाइम कम करने की शपथ भी दिलाई।

शिविर में डॉ. आदित्य गुप्ता, डॉ. नीरज, डॉ. बरनाली, डॉ. शरीक, डॉ. मनीष, डॉ. प्रियांशी, डॉ. दीप्ति, डॉ. मीनाक्षी विद्यालय के अध्यापकगण, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएँ आदि उपस्थित रहे। शिविर के आयोजन में नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार सिंह और विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles